नशे के अवैध कारोबार में लिप्‍त 4051 आरोपी पकड़े गए; 14 हजार किलो अवैध ड्रग्स जब्त किया

पुलिस और नारकोटिक्‍स विंग द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए गए प्रदेशव्‍यापी अभियान में 11 महीने में 3 हजार 270 प्रकरण दर्ज किए गए। इस दौरान नशे के अवैध करोबार में लिप्‍त 4 हजार 51 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लगभग 14 हजार 292 किलोग्राम ड्रग्स जब्‍त किया गया।


पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेने के बाद ही प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर सख्‍ती से अंकुश लगाने की हिदायत पुलिस विभाग को दी थी। इस पर योजनाबद्ध तरीके से काम किया गया। डीजीपी वीके सिंह के निर्देश पर हर जिले की पुलिस, मैदानी ईकाइयों एवं नारकोटिक्‍स विंग द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।


एडीजी नारकोटिक्‍स अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए गए प्रदेशव्‍यापी विशेष अभियान को पुलिस एवं नारकोटिक्‍स विंग ने प्रभावी ढ़ग से अंजाम दिया है। पिछले 4 वर्षों की तुलना करें तो नारकोटिक्‍स विंग को मौजूदा साल में बड़ी सफलता मिली है। पिछले 11 माह के दौरान नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ 3 हजार 270 प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 हजार 51 आरोपी पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। 


वहीं वर्ष 2016 के दौरान 790 प्रकरणों में एक हजार 117 आरोपी, वर्ष 2017 के दौरान 1 हजार 323 प्रकरणों में एक हजार 800 आरोपी एवं वर्ष 2018 के दौरान एक हजार 922 प्रकरणों में 2 हजार 558 आरोपी पकड़े गए थे।


Popular posts
गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोन लेटेस्ट अपडेट में आया आई-ओपन फीचर, फेस अनलॉक तभी काम करेगा जब आंखें खुली रहेंगी
अब तक संक्रमण के 396 केस; शाहीन बाग में 98 दिनों से जारी प्रदर्शन पर ब्रेक, पंडालों में केवल इक्का-दुक्का लोग
Image
बॉक्सर मैरी कॉम ने क्वारैंटाइन प्रोटोकॉल तोड़ा, 14 दिन के आइसोलेशन से पहले ही राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में शामिल हुईं
आज कई लोगों की शादी थी, लेकिन तारीखें आगे बढ़ गईं; शहरों में सन्नाटा रहा, 5 बजते ही थालियों और तालियों की आवाजें गूंजने लगी
Image
ऑक्सीजन लगने के बावजूद हॉस्पिटल से काम कर रहे बोरिस जॉनसन, सांसद बोले- पीएम अपना काम हैंडओवर करें, चर्चिल न बनें