होली पर सफर मुश्किल; यूपी-बिहार की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 पार, एयरलाइंस ने 5 गुना तक बढ़ाया किराया

हाेली नजदीक है। हर बार की तरह इस बार भी होली पर सफर मुश्किल रहेगा। क्योंकि कई शहरों के लिए ट्रेनों में सीट मिलना तो दूर, नो रूम यानि बुकिंग ही बंद हो चुकी है। वहीं हवाई सफर भी सामान्य से काफी अधिक महंगा हो गया है। इस बार एयरलाइंस ने पर्याप्त फ्लाइट्स होने के बावजूद हवाई किराया बढ़ाया है। सात  मार्च को जयपुर आने के लिए किराया 5 गुना तक बढ़ा दिया गया है।  इससे यात्रियों को मुसीबत होना तय है।


मनमर्जी : इस बार पर्याप्त फ्लाइट्स थी, फिर भी बढ़ाया किराया



7 मार्च को ज्यादातर ट्रेनों में नो रूम व वेटिंग



  • लखनऊ के लिए 14854 मरुधर एक्सप्रेस में स्लीपर में वेटिंग 250, थर्ड एसी में 47 वेटिंग।

  • 19601 उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी में लखनऊ के लिए थर्ड एसी व स्लीपर में नो रूम यानि बुकिंग बंद।

  • पोरबंदर मोतिहारी एक्स. में स्लीपर व थर्ड एसी में नो रूम। कानपुर-वाराणसी के लिए भी यही वेटिंग।


होली से पहले चलेगी जयपुर-बांद्रा के बीच एसी स्पेशल ट्रेन 
होली के लिए रेलवे ने जयपुर-बांद्रा टर्मिनस-जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नंबर 09037, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल 6 मार्च को बांद्रा से दोपहर 13:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:40 बजे जयपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09038, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 7 मार्च को जयपुर से दोपहर 13:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:45 बजे बांद्रा पहुंचेगी। ट्रेन में सामान्य ट्रेनों की तुलना में 15-20% किराया अधिक लगेगा।


Popular posts
गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोन लेटेस्ट अपडेट में आया आई-ओपन फीचर, फेस अनलॉक तभी काम करेगा जब आंखें खुली रहेंगी
अब तक संक्रमण के 396 केस; शाहीन बाग में 98 दिनों से जारी प्रदर्शन पर ब्रेक, पंडालों में केवल इक्का-दुक्का लोग
Image
बॉक्सर मैरी कॉम ने क्वारैंटाइन प्रोटोकॉल तोड़ा, 14 दिन के आइसोलेशन से पहले ही राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में शामिल हुईं
आज कई लोगों की शादी थी, लेकिन तारीखें आगे बढ़ गईं; शहरों में सन्नाटा रहा, 5 बजते ही थालियों और तालियों की आवाजें गूंजने लगी
Image
ऑक्सीजन लगने के बावजूद हॉस्पिटल से काम कर रहे बोरिस जॉनसन, सांसद बोले- पीएम अपना काम हैंडओवर करें, चर्चिल न बनें