स्क्रीनिंग के दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर दो संदिग्ध मिले, एसएमएस अस्पताल भेजा गया

एयरपोर्ट पर 2 व्यक्ति कोरोनावायरस संदिग्ध मिले हैं। दोनों को एयरपोर्ट पर ही आइसोलेट कर एसएमएस अस्पताल रैफर किया। स्क्रीनिंग के दौरान दोनों को कोरोनावायरस संदिग्ध माना। दोनों स्पाइस जेट की फ्लाइट में दुबई से जयपुर पहुंचे थे।


देश के लॉ स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप स्थगित


राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार ओमी पुरोहित ने बताया- राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट में आयोजित होने वाली लॉ स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप में देश के विभिन्न भागों से लगभग 350 विद्यार्थियों शामिल होने वाले थे। इसमें विषय विशेषज्ञों और विभिन्न विभागों के लगभग 100- 150 कर्मियों को भाग लेना था। इतने व्यक्तियों के एक साथ एकत्र होने से कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना है। इस वजह से आयोजन को स्थगित कर दिया गया। जिसका आयोजन 11 मार्च से 31 मार्च 2020 तक होना था। 


खाटू मेले में 5 श्रद्धालुओं में लक्षण मिले
इससे पहले गुरुवार को सीकर जिले में खाटूश्यामजी मेले में नेपाल से आए पांच श्रद्धालुओें में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। धर्मशाला में 300 से ज्यादा श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की गई है।


जयपुर एयरपोर्ट पर अब तक 26456 यात्रियों की जांच


सांगानेर एयरपाेर्ट पर अब तक कुल 26456 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जयपुर के रमाडा में 6, फोर्टिस अस्पताल में 42, एसएमएस के मेडिकल आईसीयू में 36 लाेग पर्यटकाें के दल के संपर्क में आए थे। इन सबके सैंपल निगेटिव आए।


जयपुर: इंटरनेशनल ज्वेलरी शाे स्थगित
जयपुर में 1 से 3 अप्रैल तक हाेने वाले पहले इंटरनेशनल जैम एंड ज्वैलरी शाे काे स्थगित कर दिया है। इसके लिए 56 देशाें के 600 बाॅयर्स से कन्फर्ड पार्टिसिपेशन मिल चुका था।


Popular posts
गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोन लेटेस्ट अपडेट में आया आई-ओपन फीचर, फेस अनलॉक तभी काम करेगा जब आंखें खुली रहेंगी
अब तक संक्रमण के 396 केस; शाहीन बाग में 98 दिनों से जारी प्रदर्शन पर ब्रेक, पंडालों में केवल इक्का-दुक्का लोग
Image
बॉक्सर मैरी कॉम ने क्वारैंटाइन प्रोटोकॉल तोड़ा, 14 दिन के आइसोलेशन से पहले ही राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में शामिल हुईं
आज कई लोगों की शादी थी, लेकिन तारीखें आगे बढ़ गईं; शहरों में सन्नाटा रहा, 5 बजते ही थालियों और तालियों की आवाजें गूंजने लगी
Image
ऑक्सीजन लगने के बावजूद हॉस्पिटल से काम कर रहे बोरिस जॉनसन, सांसद बोले- पीएम अपना काम हैंडओवर करें, चर्चिल न बनें